Chandrayaan-2: इतिहास रचने से 11 दिन दूर, चांद की दूसरी से तीसरी कक्षा में पहुंचा | वनइंडिया हिंदी

2019-08-28 2

The third lunar bound orbit manoeuvre for Chandrayaan-2 spacecraft was performed successfully on Wednesday, said Indian Space Research Organisation (ISRO). It was done using the onboard propulsion system.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का महत्वकांक्षी मून मिशन चंद्रयान-2 28 अगस्त को चंद्रमा की तीसरी कक्षा में प्रवेश कर गया है। इसरो ने चंद्रयान-2 को चांद की तीसरी कक्षा में सुबह 9.04 बजे डाला। इस ऑर्बिट में चंद्रयान-2 अगले दो दिनों तक चंद्रमा का चक्कर लगाएगा।इसके बाद अगले चरण में 30 अगस्त को चंद्रयान-2 को चौथी और एक सितंबर को चंद्रमा की पांचवीं कक्षा में डाला जाएगा।

#ISRO #Chandrayaan2 #MoonPhotos

Videos similaires